बड़ी खबर

CM केजरीवाल बोले- 10000 बेड खाली, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का पालन करेगी सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राज्य में काेरोना मामलों को लेकर शुक्रवार को मीडिया से चर्चा की। साथ ही कोरोना से मृत लोगों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है।

पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है।आइसीयू के बेड भरे हुए हैं। यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है। दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही। दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है।


सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हम ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है। कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं। ढिलाई बिल्कुल नहीं करना है। आने वाले समय को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी करेगी। कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या ऐसे सभी परिवार जिन्होंने कमाई वाले सदस्यों को खोया है। उनके लिए हम हैं। ऐसे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने की हमारी जिम्मेदारी होगी। दिल्ली में हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है।

12 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर
सीएम ने कहा कि रोजाना कोरोना केस घटकर साढ़े 8 हजार पर आ गए हैं। संक्रमण दर 12 फीसदी पर पहुंच चुका है। लेकिन लेकिन लड़ाई अभी बाकी है। लॉकडाउन के पालन का असर दिख रहा है। अस्पतालों में बेड्स भी खाली हो रहे हैं, लेकिन आईसीयू बेड अब भी भरे हुए हैं। गम्भीर मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। जिन बच्चों के माता-पिता गुजर गए, वे खुद को अनाथ ना समझें, मैं हूं ना। जिन बुजुर्गों के बच्चे नहीं रहे, उनका ख्याल हम रखेंगे।

Share:

Next Post

गर्मी का मौसम साथ लाता है कई बीमारियां, इन टिप्‍स की मदद से रखें सेहत का ध्‍यान

Fri May 14 , 2021
गर्मी का मौसम अपने साथ कई बीमारियां (Diseases) लेकर आता है. गर्मी और उमस के बीच यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित करता है. पाचन और त्वचा संबंधी  (Dermatological) समस्याओं के साथ ही मौसमी फ्लू और संक्रमण का भी इस दौरान खतरा बना रहता है. साथ ही साथ लू से भी सेहत को बड़ा […]