img-fluid

भिंड सड़क हादसे पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4 लाख देने का किया ऐलान

  • February 18, 2025

    भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind District) में मंगलवार (18 फरवरी) की सुबह ट्रक (Truck) ने बाइक एवं मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 3 महिलाओं (Women) समेत 5 शख्स की मौत होने की सूचना है. 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों (Injured) को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना सुबह करीब 5 बजे जवाहरपुरा गांव के पास की है. घटना के समय लोगों का एक समूह एक विवाह समारोह से लौट रहा था.

    एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन को दुखद बताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, “मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है.”


    मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 50-50 हजार की राशि देने की घोषणा की है.

    भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव के मुताबिक भिंड में सड़क दुर्घटना के बाद नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों रोड पर जाम लगा दिया है. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैन में बैठे थे और अन्य सड़क पर खड़े थे. तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने उन्हें और उनके वाहन को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.

    भिंड पुलिस के मुताबिक भावनी पुरा निवासी गिरीश बंसल अपनी बहिन के घर जवाहरपुरा में अपने परिवार एवं रिस्तेदारों के साथ शादी में शामिल होने के बाद वापिस घर जा रहे थे. उसी समय यह घटना हुई. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिकर्मी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का मुखिया भिंड कलेक्ट्रेट में कर्मचारी था.

    Share:

    बम की सूचना के बाद कामायनी एक्सप्रेस को कराया गया खाली, बीना स्टेशन सर्च ऑपरेशन

    Tue Feb 18 , 2025
    बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन बीना स्टेशन (Railway Junction Bina Station) पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बलिया से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) में बम (Bomb) की सूचना सामने आई। जानकारी सामने आने के बाद ट्रेन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved