देश

तमिलनाडु में CM पलानीस्वामी ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamilnadu) में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सबको फ्री कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) देने का ऐलान किया है। पलानीस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सभी को निशुल्क COVID19 वैक्सीन देंगे, जैसा कि पहले घोषित किया गया है और तमिलनाडु को कोरोना वायरस से मुक्त बनाएंगे।’

सीएम के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ दल के विधायक एम सेम्मलई ने पूछा कि राज्य की आम जनता और विधायकों को कोरोना वैक्सीन कब तक लगेगी। इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि अब तक अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,33,000 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके बाद पुलिस, राजस्व कर्मियों समेत साढ़े आठ लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाने के लिए चिह्नित किया गया है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। तमिलनाडु सरकार ने विधानसभा में 12,110 करोड़ रुपये की कृषि कर्ज माफी की घोषणा की, सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले 16.43 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य में चक्रवाती तूफानों निवार, बुरेवी और भारी बारिश के कारण किसानों की स्थिति बदहाल है, जिसके कारण कर्ज माफी का फैसला लिया गया है।’

Share:

Next Post

भारी कर्ज में डूबे हैं Sunny Deol, सिर्फ 2.5 करोड़ के फ्लैट में रहता है परिवार

Fri Feb 5 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड में रोमांटिक से लेकर एक्शन फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल (Sunny Deol) अब राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं। वह पंजाब की गुरदासपुर से सांसद हैं। सनी देओल की फैमिली में से भी कई लोग राजनीति में रहे हैं। इस वजह से अक्सर उनकी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा होती ही रहती […]