मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने किया 155 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार को डोबी पहुंचे। यहां उन्होंनें डोबी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना (lift irrigation project) के भूमिपूजन समेत 155 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (inauguration and foundation stone laying) किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो।

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मेरे भाइयों-बहनों, पाइप लाइन बिछाकर शक्तिशाली मोटर लगाकर नर्मदा मैया से कहेंगे कि मैया खेतों में चली चलो और अपने आशीर्वाद से सूखे खेतों को धन्य कर दो। 12 किमी तक 1200 से 1600 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर 24 गांवों के 20 हजार एकड़ में सिंचाई के लिए जल पहुंचाया जाएगा।


मछुआई के पास डीसी बनाकर मछुआई और डोबी का पानी नहर में डालेंगे, तो दोनों ही गांवों के लोग लाभान्वित होंगे और उनके खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। जैत गांव में एक पम्प हाउस बनेगा और इससे जैत, हथनौरा, सरदार नगर, पिपलिया और सोनलिया के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे ढाई हेक्टेयर तक के चक्र में पाइप लगाकर खेतों तक सिंचाई का जल पहुंचाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो। खोहा मुरारी में दो करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से 33/11 केवी का सब स्टेशन बनाया जा रहा है, परसवाड़ा में भी सब स्टेशन बनाया जा रहा है, ताकि बिजली की दिक्कत न हो।

Share:

Next Post

कैसा रहेगा, सोमवार का राशिफल

Mon Dec 26 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत पौष शुक्ल पक्ष तृतीया, सोमवार, 26 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]