भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने बढ़ाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय, अब रिटायरमेंट में मिलेंगे इतने रुपये

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) हर वर्ग को खुश करने में जुटे हुए हैं. इस बीच रविवार को अपनी कई मांगों को लेकर नाराज चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (anganwadi workers) को CM शिवराज ने खुश कर दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि और रिटायरमेंट (increment and retirement) को लेकर बड़ा एलान किया है. इसके अलावा हेल्थ बीमा और लाडली बहना योजना को लेकर भी घोषणा की है.

CM शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 3000 रुपए बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा रिटार्यरमेंट राशि भी मिलेगी. CM शिवराज ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सवा लाख रुपए एक मुश्त दिए जाएंगे. इसके अलावा पदोन्नति को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी का भी एलान किया है.


CM शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एलान किया कि सभी का पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं लाडली बहना योजना के लिए भी पात्र रहेंगी. यानी सबको लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपए प्रति महीना मिलेगा.

CM शिवराज सिंह ने MP PCC चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- जब मैं मुख्यमंत्री बना, उस समय मानदेय था सिर्फ 500 रुपए. इसे बढ़ाकर 2008-09 में हमने 1500 रुपए किया. इसके बाद 2013-14 में इसे और बढ़ाते चले गए. 2018 में फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया. यह काम भाजपा सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया. कमलनाथ और कांग्रेस ने एक पाप जरूर किया. हमने जो 10 हजार रुपए बढ़ाए थे, उसी में से 1500 रुपए उन्होंने मार दिए. पैसे काट लिए. यह अन्याय था.

Share:

Next Post

ट्विटर नहीं दे रही गूगल के पैसे, सर्विस लेने के बाद रोकी पेमेंट

Sun Jun 11 , 2023
नई दिल्ली: पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर और सर्च इंजन कंपनी गूगल के बीच का झगड़ा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने गूगल क्लाउड की सर्विस लेने के बावजूद बिल की पेमेंट करने से मना कर दिया है. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को खरीदा है. इस टेकओवर से पहले […]