टेक्‍नोलॉजी

ट्विटर नहीं दे रही गूगल के पैसे, सर्विस लेने के बाद रोकी पेमेंट

नई दिल्ली: पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर और सर्च इंजन कंपनी गूगल के बीच का झगड़ा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने गूगल क्लाउड की सर्विस लेने के बावजूद बिल की पेमेंट करने से मना कर दिया है. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को खरीदा है. इस टेकओवर से पहले स्पैम से लड़ने, अकाउंट्स की सिक्योरिटी समेत कई चीजों के लिए ट्विटर और गूगल ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. अब कमान मस्क के पास है और कंपनी पैसे देने में आनाकानी कर रही है.

ट्विटर और गूगल के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट है उसे इस महीने रीन्यू किया जाना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो सोशल मीडिया कंपनी की ट्रस्ट और सेफ्टी टीम बेकार हो जाएगी और कुछ नहीं कर पाएगी. प्लेटफॉर्मर की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की लीडरशिप में कंपनी ने गूगल क्लाउड के बिल चुकाने से इनकार कर दिया है. दोनों कंपनियों ने स्पैम से लड़ने और अकाउंट की सेफ्टी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.


हालांकि, अभी जानकारी नहीं है कि अगर ये कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ा तो ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी टीम पर कितना असर होगा. ऐसी भी खबर है कि ट्विटर इस कॉन्ट्रैक्ट का कायम रखने के मूड में है. द इंफॉर्मेशन ने कहा कि मस्क की कंपनी मार्च से गूगल के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर समझौता करने की कोशिश कर रही है.

दरअसल, ट्विटर कुछ सर्विस अपने सर्वर पर रखती है. वहीं, बाकी अमेजन और गूगल के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर रहती हैं. मार्च में अमेजन और ट्विटर के बीच भी मनमुटाव जाहिर हुआ था. उस दौरान अमेजन ने चतावनी दी कि अगर ट्विटर क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के बिल नहीं चुकाती है तो वो भी एडवर्टाइजिंग की पेमेंट रोक देगी.

ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क लगातार खर्च कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आते ही कई हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इसके अलावा मस्क ने इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट को कम करने का आर्डर दिया. इसमें क्लाउड सर्विस का खर्च कम करना भी शामिल है.

Share:

Next Post

9 साल में हमारा करप्शन जीरो, DMK-कांग्रेस ने लूटे 12,000 करोड़- अमित शाह

Sun Jun 11 , 2023
वेल्लोर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिल नाडु के वेल्लोर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए कामों पर चर्चा की है. अमित शाह ने इस दौरान तमिलनाडु की कांग्रेस-डीएमके सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में […]