उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में गाैरव दिवस पर शामिल हुए CM शिवराज, महाकाल के आंगन से एक दिन पहले निकाली गई गौरव य़ात्रा

उज्जैन। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा (Chaitra Shukla Pratipada Gudi Padwa) इस बार उज्जैन के लिए खास है। पहली बार इस दिन को उज्जैन के गौरव दिवस (pride day) के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत एक दिन पहले महाकाल के आंगन (courtyard of mahakal) से हुई जहां गौरव य़ात्रा निकाली गई। शनिवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। वे गौरव दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दरअसल, गुड़ी पड़वा पर पहली बार उज्जैन का जन्मदिन (Ujjain’s birthday) गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत मोक्षदायिनी शिप्रा तट पर विक्रमोत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural program under Vikramotsav) होंगे। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर (Famous singer Kailash Kher) भजनों की प्रस्तुति देंगे। शनिवार शाम करीब 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। वे महावीर तपोभूमि के पास नवाखेड़ा गांव में प्रतिभा सिंटैक्स के नए उद्योग का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद नीलगंगा में लगे संभागीय हाट बाजार और गौरव मेला देखने जाएंगे।


सीएम शिवराज (CM Shivraj) शाम 7.20 बजे रामघाट पहुंचकर विक्रमोत्सव अंतर्गत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। विक्रमोत्सव के कैलेंडर सहित कुछ किताबों का विमोचन करेंगे। रात करीब 10.15 बजे इंदौर रवाना होंगे। इधर हिंदू नववर्ष को लेकर शहर को भी सजाया गया है। प्रमुख चौराहों पर ध्वज और तोरणद्वार लगाए गए हैं। सुबह शिप्रा के रामघाट पर शंख, शहनाई की ध्वनि के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया गया। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शिखर पर नया ध्वज चढ़ाया। महाकाल का नीम मिश्रित जल से अभिषेक कर पंचांग का पूजन किया गया। शक्तिपीठ हरसिद्धि सहित गढ़कालिका व अन्य माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

महाकाल मंदिर से निकाली गौरव य़ात्रा
गुड़ी पड़वा के एक दिन पहले शुक्रवार को महाकाल मंदिर से गौरव यात्रा निकाली गई जो प्रमुख मार्गों से होते हुए टॉवर चौक पहुंची। इस गौरव यात्रा में महाराज विक्रमादित्य एवं उनके नवरत्नों की झांकी, भृर्तहरि के व्यक्तित्व पर आधारित झांकी, महाकालेश्वर मंदिर की झांकी, ढोल, नगाड़े, झांझ, मंजीरा, बैंड पार्टी, हाथी, बैलगाड़ी आदि आकर्षण के केंद्र थे। मुंबई के आराध्य ढोलक दल के सदस्यों ने ढोल की थाप पर प्रस्तुति दी।

इंदौर के राजकमल बैंड, मादुस्कर मित्र मंडल की झंझ- मंजीरा-डमरू की प्रस्तुति देते हुए कलाकार उज्जैन गौरव यात्रा में सम्मिलित हुए। गौरव यात्रा महाकाल चौराहा, गुदरी बाजार, गोपाल मंदिर, कंठाल चौराहा, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता से फ्रीगंज पुल से होकर टॉवर चौक फ्रीगंज पहुंचकर समाप्त हुई। इसमें मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ सहित मंदिर के कर्मचारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

गुजरात पर क्यों फोकस कर रहे अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या है मामला

Sat Apr 2 , 2022
गांधीनगर: दिल्ली और पंजाब में जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बना लेने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के हौंसले आसमान छू रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के टारगेट पर अब बीजेपी का गढ़ गुजरात है, जिसे जीतने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर […]