मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने बहनों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, बताया क्या है जीवन का मिशन

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी कर बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि बहनों का मान और सम्मान बढ़ता रहे यह मेरे जीवन का मिशन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी प्रिय बहनों राखी का प्रणाम। रक्षाबंधन, राखी की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए और मेरी बहनों का घर आंगन खुशियों से भर जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर एक वचन और एक संकल्प मेरा भी है, मेरी बहनों मैं आपके आर्थिक, बेटियों के शैक्षणिक व बहनों के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए दिन-रात काम करता रहूंगा। बहनों का सुरक्षा, मान और सम्मान लगातार बढ़ता रहे यह मेरे जीवन का मिशन है। मेरी प्यारी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। आप सुख पूर्वक जीवन जिएं इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने बहनों से कहा मेरी बहनों 10 सितंबर की फिर मिलते हैं।

Share:

Next Post

मायावती की भाजपा के साथ बातचीत चल रही, शरद पवार का बड़ा बयान

Wed Aug 30 , 2023
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बातचीत चल रही है. पवार ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है मायावती का बीजेपी के साथ डायलॉग जारी है. वे उद्धव ठाकरे के साथ महा […]