जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद ने किया एनसीएल की खदानों का निरीक्षण

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने रविवार को एनसीएल की जयंत एवं निगाही खदान का दौरा किया। इस दौरान अग्रवाल ने जयंत की गंगा ड्रैगलाइन का संचालन देखा तथा तुर्रा सीम (एनसीएल की सबसे निचली कोयला परत) में ‘सर्फेस माइनर’ के प्रथम नियोजन का उद्घाटन भी किया।

खदान के निरीक्षण के उपरांत सीआईएल सीएमडी प्रमोद अग्रवाल ने जयंत क्षेत्र स्थित आवासीय एथलेटिक एकेडमी का निरीक्षण तथा इसके विस्तारीकरण का भूमिपूजन व शिलान्यास भी किया। उल्लेखनीय है कि एनसीएल जयंत आवासीय एथलेटिक एकेडमी में युवा खिलाड़ियों को सीएसआर के तहत शिक्षा सुविधा के साथ एथलेटिक्स विधा में राष्ट्रीय स्तर का नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण देती है। प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन में सुधार को देखते हुए यहां पर 40 अन्य लोगों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है । यहां पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान श्री अग्रवाल ने जयंत स्थित रोज़ गार्डन में भी भ्रमण किया। इसी क्रम में उन्होंने निगाही खदान का भी दौरा किया।
निगाही खदान के निरीक्षण के साथ नव विकसित व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया तथा निगाही क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया।
एनसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया लि. के सीएमडी प्रमोद अग्रवाल एनसीएल के दो दिवसीय प्रवास पर थे। जहां उन्होंने एनसीएल के 36वें स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। (हि.स.)

Share:

Next Post

नेशनल हाइवे पर ट्रक-बोलेरो की टक्कर, 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत  

Sun Nov 29 , 2020
जबलपुर | सिहोरा थानांतर्गत ग्राम मोहसाम उड़दना मोड़ पर रविवार की सुबह ट्रक और बोलोरो की सीधी टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीँ एक गम्भीर रूप से घायल हो गाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए तत्काल सिविल अस्पताल सिहोरा भेज दिया ।  सिहोरा थाना […]