- दिव्यांग देवेन्द्र को ट्रायसायकिल स्वीकृत
अशोकनगर। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती आर उमा महेश्वरी द्वारा जनसुनवाई कक्ष में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आने वाले 113 आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुनकर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जनपद पंचायत ईसागढ़ के ग्राम लहतपुर निवासी दिव्यांग देवेन्द्र यादव ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर ट्रायसायकिल दिलाये जाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने दिव्यांग देवेन्द्र की सुनवाई करते हुए मौके पर ही ट्रायसायकिल स्वीकृत कर सामाजिक न्याय विभाग को ट्रायसायकिल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अशोकनगर निवासी दौलत बाई द्वारा आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम रूहाना निवासी रामरती बाई द्वारा रिकार्ड को कम्प्यूटर पर अमल कराए जाने, ग्राम ककरूआ तूमैन निवासी रामकुमार द्वारा मजदूरी के पैसे दिलाए जाने, अथाईखेडा निवासी राजकुमार साहू द्वारा विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में, ग्राम गरेठी निवासी मुन्नीलाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोडे जाने, ग्राम बिल्हेेरू निवासी सुखलाल कुशवाह द्वारा पट्टे की भूमि को अमल कराए जाने, ग्राम नानकपुर निवासी पार्वतीबाई द्वारा आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, चंदेरी निवासी तोताराम आदिवासी द्वारा पट्टा दिलाए जाने, ग्राम बमूरिया फूट निवासी अभिषेक अहिरवार द्वारा नल जल योजना की डीपी खराब हो जाने से डीपी रखवाए जाने संबंधी, ग्राम मढी निवासी भरोसा अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोडे जाने, ग्राम मूडरा निवासी पहलवान सिंह द्वारा रोजगार हेतु ऋण दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हंै। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारी को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत बीएस जाटव, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Share: