इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल शनिवार को “न्यू बॉर्न स्क्रीनिंग प्रोग्राम” का कलेक्टर करेंगे शुभारम्भ

इंदौर। नवजात शिशुओं (newborn babies) को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए अरबिंदो मेडिकल कॉलेज (Aurobindo Medical College) एंड पीजी इंस्टीट्यूट, इंदौर (Indore) द्वारा नई पहल की जा रही है। कल शनिवार 2 सितम्बर दोपहर 3 बजे को “न्यू बॉर्न स्क्रीनिंग प्रोग्राम (कोमल स्पर्श)” (“New Born Screening Program) का शुभारम्भ पी.सी. सेठी अस्पताल में कलेक्टर डॉ. इलैय्याराजा टी. (Collector Dr. Ilaiyaraaja T.) करेंगे। इस मौके पर संस्थान के फाउंडर चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी और सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।


प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. कवितारति धारवाडकर (Project Director Dr. Kavitarati Dharwadkar) ने बताया कि न्यू बॉर्न स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत नवजात बच्चों की स्पेशल स्क्रीनिंग (special screening) कर उन्हें हाइपोथाइरॉडिज्म, कंजनाइटल एड्रिनल हाइपरप्लासिया, और हिमोग्लोबिनोपैथी (सिकलसेल) जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (national health campaign) के तहत शुरू किये जा रहे इस पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के लिए प्रदेश सरकार (state government) द्वारा अरबिंदो अस्पताल का चयन किया गया है।

Share:

Next Post

उज्जैन का वन क्षेत्र 42 से बढ़ाकर 100 किलोमीटर होगा..शासन के निर्देश

Fri Sep 1 , 2023
उज्जैन को हरा भरा रखने के लिए वन विभाग को मिला लक्ष्य-पंचक्रोशी मार्ग को भी हरा बनाएँगे-इस वर्ष 1 करोड़ पौधे लगाएँगे उज्जैन। सिंहस्थ 2028 तक उज्जैन में वन क्षेत्र 42 से बढ़ाकर 100 वर्ग किलोमीटर तक फैलाए जाने का लक्ष्य वन विभाग को दिया गया है जिसके तहत इस वर्ष करीब एक करोड़ पौधे […]