• img-fluid

    कलेक्टर के आदेश हुए हवा-हवाई, न ई-रिक्शा हटी, न हो रहा वन-वे का पालन

  • August 03, 2024

    इंदौर। मई के आखिरी सप्ताह में हुई सडक़ सुरक्षा समिति (road safety committee) की बैठक में राजबाड़ा (raajabaada) आने वाले पर्यटकों (Tourists) और लोगों की राह आसान करने के लिए क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा (Autos and e-rickshaws) के प्रवेश पर प्रतिबंध (Prevention) के आदेश (orders) हवा-हवाई हो गए हैं। सुबह 9 से रात 11 बजे तक क्षेत्र में इनके प्रवेश पर रोक है, लेकिन अब भी यहां दिनभर सवारियों को लाने-ले जाने के लिए जमावड़ा लगा रहता है। इन दिनों हालात और खराब हैं कि राखी की खरीदारी शुरू हो गई है और लोग अब इस कारण परेशान हो रहे हैं।


    यातायात पुलिस ने आठ पॉइंट लगाकर 10 दिन प्रयोग किया था। इससे न केवल जनता, बल्कि क्षेत्र के व्यापारी भी बहुत खुश थे। सबसे खास बात कि इस व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का कोई विरोध ऑटो और ई-रिक्शा वालों की ओर से नहीं हुआ था। पहले 10 दिन और उसके कुछ दिन बाद तक तो सख्ती से पालन करवाया गया, लेकिन अब यहां कोई रोक-टोक नजर नहीं आती। सुबह जल्दी ई-रिक्शा की जो कतार यहां लगती है, वो दिनभर और शाम को और ज्यादा हो जाती है। ये बेधडक़ राजबाड़ा के सामने सवारी उतारते-ले जाते हैं। यूं तो इस क्षेत्र में सालभर भीड़ रहती है, लेकिन त्योहारों के समय लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। कई लोगों ने राखी की खरीदारी शुरू कर दी है और शाम के समय राजबाड़ा क्षेत्र में हलचल भी बढ़ गई है, लेकिन यहां ई-रिक्शा के जमावड़े के कारण कई लोग परेशान हो रहे हैं। जैसे-जैसे राखी नजदीक आएगी, यहां ये परेशानी और बढ़ जाएगी।

    सडक़ें चौड़ी होने के बाद भी बदहाल
    खजूरी बाजार के हाल और बेहाल हैं। यहां अतिक्रमण हटने के बाद सडक़ें चौड़ी जरूर हुई हैं, लेकिन पिक अवर्स में हालात जस के तस हैं। ये भी वन-वे हुआ है, लेकिन अब यहां भी वन-वे का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। कभी-कभार यहां यातायात पुलिस गलत दिशा में चलने वालों को टोकती-रोकती और चालानी कार्रवाई करती नजर आती है, लेकिन अधिकतर समय वाहन चालक आराम से निकल जाते हैं। ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) अरविंद तिवारी ने बताया कि ई-रिक्शा पर रोक कायम है, लेकिन अगर इस तरह की शिकायत आ रही है तो आज ही दिखवा लेते हैं।

    जवाहर मार्ग पर दोनों ओर से वाहन
    ऐसे ही हाल फरवरी में घोषित हुए जवाहर मार्ग वन-वे के भी हैं। यहां भी पहले 8 से 10 दिन सख्ती नजर आई। दो शिफ्ट में यातायात की टीम मुस्तैदी के साथ इसका पालन करवा रही थी, लेकिन अब इसके हाल भी पहले की तरह हो गए हैं। यहां न तो सुबह, न दोपहर और न ही शाम को कोई रोकने वाला होता है। अब यातायात पुलिस का कहना है कि यहां लगे आईटीएमएस कैमरों से नियम तोडऩे और वन-वे का पालन नहीं करने वालों पर नजर रखी जाएगी, लेकिन तब तक इस क्षेत्र में त्योहार की खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी से बचाने वाला कोई नहीं है।

    Share:

    Haryana: यमुनानगर में इतनी बारिश कि धंस गई सड़क और विशालकाय गड्ढे में समा गया ट्रक

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) से पंजाब (Punjab) जा रहा एक ट्रक हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में गोलनपुर (Golanpur) गांव के पास हाईवे धंसने (highway collapse) की वजह से बड़े गड्ढे में जा गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे ने हाईवे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved