जिले की खबरें

कमिश्नर अनिल सुचारी ने आईएफएमआईएस के माध्यम से  वेतन निर्धारण करने के दिये निर्देश 

रीवा, शिवम तिवारी। कमिश्नर अनिल सुचारी ने निर्देश दिया है कि कोष एवं लेखा आयुक्त के निर्देशानुसार शासकीय सेवकों का वेतन निर्धारण के अनुमोदन के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए आईएफएमआईएस के माध्यम से ई-साइन का उपयोग कर वेतन निर्धारण किया जाय। उन्होंने कहा कि विशेष प्रकरणों को छोड़कर कार्यालय प्रमुख द्वारा भौतिक सेवा पुस्तिका संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा को प्रेषित करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि संभाग के समस्त जिले में कार्यालय प्रमुख पदस्थ शासकीय सेवकों का वेतन निर्धारण नवीन प्रक्रिया के अनुसार ही आईएफएमआईएस के माध्यम से निष्पादित करें।

Share:

Next Post

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीखो कमाओ योजना के तहत जिले के पाँच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश

Wed Jun 7 , 2023
रीवा, शिवम तिवारी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से पाँच हजार से अधिक की पद […]