बड़ी खबर व्‍यापार

प्रतिस्पर्धा आयोग ने एससीआईएल को दी रिवेगो के अधिग्रहण को मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने स्प्रिंग कैंटर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एससीआईएल) को रिवेगो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (रिवेगो) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

एससीआईएल मॉरीशस के कानूनों के तहत शामिल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है और भारत में इसकी कोई भौतिक उपस्थिति नहीं है। वारबर्ग पिंकस एलएलसी (वारबर्ग) द्वारा प्रबंधित इसके शेयरधारक कुछ निजी इक्विटी फंड हैं। सीसीआई ने अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों की सदस्यता के माध्यम से प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत मंजूरी दी है।

वारबर्ग एक सदस्यीय निजी इक्विटी फर्म है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है। यह कुछ निजी इक्विटी फंडों के प्रबंधक के रूप में कार्य करती है। निजी इक्विटी फंडों के स्वामित्व वाली पोर्टफोलियो कंपनियां ऊर्जा, वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, सामान्य बीमा, उपभोक्ता, औद्योगिक व व्यावसायिक सेवाओं, प्रौद्योगिकी, मीडिया व दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। रिविगो ट्रकिंग उद्योग में एक प्रौद्योगिकी-सक्षम रसद कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बुधवार को होगी बैठक, नई विदेश व्यापार नीति पर होगी चर्चा

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली। व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बुधवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में चर्चा नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) (2021-26) और घरेलू विनिर्माण व निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए की जाने वाली रणनीतियों और उपायों पर केंद्रित होगी। बैठक […]