भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस ने की बड़ा घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के पहले वादों और आश्वासन का दौर शुरु हो गया है। दोबारा सत्ता हासिल करने की आस लगा कर बैठी कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का भरोसा दिया है।
 
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को माननीय कमलनाथ जी का बड़ा वचन। पुन: सरकार में वापसी करते ही पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों को करेंगे नियमित। गौरतलब है कि मप्र में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वोट बढ़ाने के लिए राजनीतिक दल एक बार फिर जनता के बीच बड़े वादे लेकर जा रहे हैं।
Share:

Next Post

भोपाल में 10 दिन के लिए लॉकडाउन

Wed Jul 22 , 2020
•ईद और राखी पर बाजार रहेंगे बंद भोपाल। भोपाल में कोरोना के बढते कहर के कारण राज्य सरकार ने दस दिन का पूरा लाॅकडाउन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है। मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई की रात 8 बजे से 3 अगस्त को रात 8 बजे […]