भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Congress MLA पर पुत्र को हाजिर कराने का दबाव

  • गृहमंत्री की चेतावनी, ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बन जाएगी

भोपाल। दुष्कर्म के आरोप में पिछले 6 महीने से फरार चले रहे बडऩगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि इंदौर आईजी (Indore IG) को निर्देश दिए गए कि करण मोरवाल (Karan Morwal) पर इनाम की राशि बड़ा कर 25 हजार कर दी जाए। साथ ही मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि विधायक 2 दिन में बेटे को हाजिर करा दें अन्यथा ऐसी कार्रवाई होगी जो कि नाजिर बन जाएगी।



पुलिस अभी तक विधायक के बेटे को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। दो दिन पहले करण के भाई शिवम से पुलिस पूछताछ के लिए उसे इंदौर लेकर आई थी, लेकिन पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। इस बीच गृहमंत्री के बयान के बाद अब करण मोरवाल की मुसीबतें और बढ़ सकती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगले एक दिन में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि विधायक की गिरफ्तारी का मामला पूरी तरह से राजनीतिक हो चुका है।

Share:

Next Post

Bhopal में 24 घंटे में 7 लोगों ने की आत्महत्या

Thu Oct 21 , 2021
सभी मामलों की जांच में जुटी पुलिस भोपाल। राजधानी में बीते 24 घंटो के भीतर 7 लोगों ने अलग-अलग कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। किसी भी मामले में खुदकशी के कारणों को स्पष्ट नहीं है। सभी मामलों में पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। कोलार पुलिस (Kolar Police) के […]