भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

झूठी घोषणाओं के लिए माफी मांगें शिवराज: Kamalnath

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि देवास जि़ले का पुंजापुरा इलाक़ा जहाँ पिछले 60 वर्षों से भाजपा जीतती आई है। नर्मदा किनारे होने के बावजूद यहाँ पानी का संकट, न उद्योग, न विकास, न रोजग़ार, रोजग़ार के अभाव में लोगों का पलायन जारी, आज भी यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपेक्षित? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को विकास के मामले में आपको धोखा देने के लिये यहाँ आपसे मंच से माफ़ी माँगना चाहिए। वो किस मुँह से यहाँ आकर फिर झूठी घोषणाएँ करने व झूठे नारियल फोडऩे की हिम्मत कैसे कर लेते है..?



कमलनाथ ने कहा कि शिवराज फिर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। वे बागली को जिला बनाने की घोषणा कितनी बार कर चुके हैं, यह सब आपसे छुपा नही है। आज पांधना में पानी नही है, रोजग़ार नही है, क्षेत्र उपेक्षित है। यहाँ की जनता शिवराज जी से 17 वर्षों का हिसाब माँग रही है। आज दो लोगों की जोड़ी है एक प्रदेश में एक्टर और दूसरा देश में डायरेक्टर, इन्हें हमें पहचानना है। इन उपचुनावों से कोई सरकार बनना, बिगडऩा नहीं है। यह चुनाव तो एक संदेश के रूप में होंगे।

कमलनाथ के सामने भिड़े कांग्रेसी और सुरक्षाकर्मी
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के पुजापुरा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने ही कांग्रेस नेता और सुरक्षाकर्मी भिड़ गए। दरअसल पूरा घटनाक्रम शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटने को लेकर हुआ।
सभा के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैलीपेड पर जाने लगे तो कुछ कार्यकर्ता कमलनाथ के साथ मनोज राजानी का केक कटवाना चाहते थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फूल का हार लेकर जाते हुए रोक दिया। जिसके चलते सुरक्षाकर्मी और कांग्रेसियों के बीच विवाद हो गया। पूरा मामला कमलनाथ के सामने हुआ। उसके बाद उन्होंने सर्मथकों को देखकर बुलाया और गाड़ी में मनोज राजानी का जन्मदिन केक काटकर मनाया।

Share:

Next Post

Congress MLA पर पुत्र को हाजिर कराने का दबाव

Thu Oct 21 , 2021
गृहमंत्री की चेतावनी, ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बन जाएगी भोपाल। दुष्कर्म के आरोप में पिछले 6 महीने से फरार चले रहे बडऩगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि इंदौर आईजी (Indore IG) को निर्देश […]