बड़ी खबर

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी, सोनिया बोलीं- मृतक किसानों के प्रति मोदी सरकार असंवेदनशील

नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक जारी है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक को संबोधित किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया है।

बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि आइए उन 700 किसानों का सम्मान करें जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है।

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से हर परिवार का मासिक बजट बढ़ता जा रहा है। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं। वहीं 12 सांसदों के निलंबन पर गांधी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ खड़े हैं।

Share:

Next Post

EMI में राहत नहीं...ब्याज दरें भी नहीं बदलीं

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ((reserve Bank of India) की हर दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीति (monetary policy) समीक्षा की बैठक में रिजर्व बैंक ने लोगों को ईएमआई (EMI) पर और राहत न देते हुए ब्याज दरों को यथावत रखने का ऐलान किया है। यानी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट (reverse repo […]