देश राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: G-23 के नेता सहित 4 सांसद बने शशि थरूर के प्रस्तावक

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) को लेकर स्थिति अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), शशि थरूर मैदान में हैं। असली लड़ाई खड़गे और थरूर के बीच होती दिख रही है। हालांकि, इसमें भी गांधी परिवार (Gandhi family) के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) का ही पलड़ा भारी दिख रहा है। सियासी जानकारों को तो यह भी मानना है कि आठ अक्टूबर तक स्थिति और बदल सकती है। आपको बता दें कि नामांकन वापस (nomination back) लेने की यह आखिरी तारीख है। अगर थरूर नामांकन वापस लेते हैं तो खड़गे की राह और आसान हो जाएगी और वह एक दमदार जीत दर्ज कर सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जब शशि थरूर ने अपना नामांकन दाखिल किया तो साफ था कि G-23 कहे जाने वाले कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के ज्यादातर नेताओं ने अपना पाला बदल दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, सैफुद्दीन सोज, केवल 4 सांसद और G-23 के एक प्रमुख नेता संदीप दीक्षित उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर किए। शशि थरूर की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन फॉर्म पर सांसद- कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई, एमके राघवन और मोहम्मद जावेद ने हस्ताक्षर किए हैं।



संदीप दीक्षित और शशि थरूर उन 23 नेताओं के समूह में शामिल थे, जिन्होंने 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बड़े पैमाने पर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी! दिलचस्प बात यह है कि G-23 के अधिकांश नेताओं ने थरूर का समर्थन करने के बजाय मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनकर पार्टी में अपना वजन बढ़ाने की कोशिश की है, जबकि थरूर G-23 गुट के एक प्रमुख सदस्य थे।

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) की इच्छा है कि उनके और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच ‘पार्टी के भविष्य को लेकर दोनों का क्या विजन है’, इस मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा होनी चाहिए। थरूर की इस इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा कि ‘यह एक दूसरे को नहीं, बल्कि आरएसएस-भाजपा को चुनौती’ देने का समय है। दलित समुदाय से आने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

सेंट्रल जेल की सभी बैरकों में अब लगेंगी क्रांतिकारियों की तस्वीरें

Mon Oct 3 , 2022
पर्यटन मंत्री की घोषणा, चित्रकला प्रतियोगिता होगी आयोजित, पुरस्कृत होंगे कैदी इंदौर। क्रांतिकारियों (Revolutionaries) के जीवन चरित्र से जेल (Jail) में सजा काट रहे बंदियों को अवगत कराने के लिए अब सेंट्रल जेल की सभी बैरकों में क्रांतिकारियों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। दूसरी ओर कैदियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। पर्यटन विभाग […]