बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बीजेपी पर तंज, कहा- ‘अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो मोदी जी पीएम नहीं होते’

नई दिल्ली (New Delhi) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को तेलंगाना (Telangana ) के मंचेरियल जिले के नासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते.

खरगे ने देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी (congress party) के योगदान के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो देश को आजादी जल्दी नहीं मिलती. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करने वालों पर तीखा प्रहार किया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ये बोले
अपने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ”देश को बचाने वाली, देश को आजाद कराने वाली ये कांग्रेस पार्टी है. अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो देश को आजादी जल्दी नहीं मिलती. महात्मा गांधी ने अपनी जान की परवाह नहीं की… उन्होंने आजादी दिलाई. जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) जी ने 14 साल जेल में रहकर आजादी दिलाई. (सरदार) वल्लभभाई पटेल ने देश को एक बनाने में नेहरू जी का साथ दिया. सुभाष चंद्र ने किया…”


‘मोदी जी आज प्रधानमंत्री नहीं बनते’
खरगे ने आगे कहा, ”जो लोग कांग्रेस की आलोचना करते हैं, तुम्हारा योगदान क्या है? तुम कांग्रेस को सिर्फ गालियां देना क्या सीखे. मोदी भी वही बोलते हैं- कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में क्या किया. अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते, मोदी जी आज प्रधानमंत्री नहीं बनते… जो कुछ हमने किया, बचाया, डेवलप किया, ये सब कांग्रेस की देन है.”

‘कांग्रेस के कारण मेरे जैसा गरीब आदमी विधायक-सांसद बन सका’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खरगे ने कहा कि कांग्रेस की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका. ‘जय भारत सत्याग्रह सभा’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी उनके जैसे ‘गरीब व्यक्ति’ को प्रोत्साहित नहीं करतीं तो वह जन प्रतिनिधि नहीं बन पाते.

Share:

Next Post

एक जुलाई से शुरू होगी 62 दिनों की अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे श्रद्धालु

Sat Apr 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (registration) शुरू होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने […]