इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस सेवादल ने निकाली झूठी विकास यात्रा

  • प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

इंदौर (Indore)। भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्राओं (development tours) की हकीकत बताने के लिए अब कांग्रेस (Congress) भी मैदान पकडऩे लगे हैं। कल प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष (Congress Seva Dal President) की मौजूदगी में सेवादल ने गांधी भवन से झूठी विकास यात्रा निकाली। बड़े दिनों बाद कांग्रेस के किसी आयोजन में इतनी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता नजर आए जो सफेद टोपी पहने हुए थे।

शहर कांग्रेस की दावेदारी कर रहे गोलू अग्रिहोत्री के अलावा कल संगठन प्रभरी महेन्द्र जोशी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, देवेन्द्रसिंह यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और प्रदेश सरकार को कोसा। यात्रा का आयोजन शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुकेश यादव ने किया था।


गांधी भवन से शुरू हुई यात्रा के पहले प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि वे हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। वे स्वयं ही नहीं जानते कि अपनी सरकार के कार्यकाल में वे कितनी घोषणा कर चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर विकास यात्रा के विरोध में नारे लिखे हुए थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ग्लोबल मीट और प्रवासी सम्मेलन में घास पर हरा रंग छिडक़कर उसे हरा-भरा बताया गया, यही हाल प्रदेश का है। यात्रा के समापन पर 11 नारियल मुख्यमंत्री निवास पर कोरियर के माध्यम से भेजे गए।

Share:

Next Post

शटडाउन लेकर हाथीपाला की लाइनें शिफ्ट करेंगे

Fri Feb 17 , 2023
इन्दौर। हाथीपाला पुल (Hathi Pala Bridge) का काम कई दिनों से नर्मदा लाइनों (Narmada line) के कराण रुका पड़ा है और अब आज या कल में वहां शटडाउन लेकर मेन ट्रंक लाइन को मंदिर परिक्षेत्र के हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। दो से चार दिनों में वहां यह काम पूरा करेन की तैयारी है, ताकि […]