चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस का तंज, कहा- शिवराज सरकार में हर मामले में प्रदेश हुआ शर्मशार

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है. ऐसे में नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. हाल ही में बीजेपी में जारी बगावत और जनता के बीच नाराजगी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि, 20 सालों में बीजेपी की कुशासन वाली सरकार (misruled government) में कौन सा ऐसा काम हुआ है जिससे मध्य प्रदेश शर्मसार नहीं हुआ. चाहे महिलाओं का बलात्कार हो, कुपोषण हो , कुशासन, शासकीय व्यवस्थाओं का मामला हो. सभी मामले में मध्य प्रदेश गंभीर रहा है.

कांग्रेस ने आगे कहा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रखा है. कई योजनाओं की राशि बंद कर दी. बीजेपी की सरकार में आम जनता पूरी तरह त्रस्त है. बीजेपी को आशीर्वाद यात्रा में आशीर्वाद तो नहीं मिल रहा लेकिन बाहर निकालो यात्रा जरूर हो रही है.भारतीय जनता पार्टी में जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें भी भारी नाराजगी है. कोई चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता. बीजेपी की अब चला चली की बेला है.


कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा- प्रदेश में कहीं नहीं हो रहा विरोध.लोकतांत्रिक व्यवस्था में कई लोग अपने रुचि के अनुसार दल चुनते है, जिनको जाना है वह स्वतंत्र हैं. बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और उमड़ रही. जन सैलाब से कांग्रेस बौखलाई हुई है. कांग्रेस षड्यंत्र कर रही है. भ्रम फैलाने का काम कर रही है. प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों से बीजेपी जीतेगी.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कहा कि, 18 सालों से बीजेपी की सरकार सत्ता में है, लेकिन बीजेपी ने नहीं किया कोई काम. यही वजह है कि जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की पड़ी जरूरत. ताकि विधानसभा चुनाव में होने वाली हार को कुछ काम कर सके भाजपा. चुनाव में 50 सीट भी नहीं ला पाएगी बीजेपी. जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. अपनी हार को कम करने के लिए बीजेपी निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा.

Share:

Next Post

भूकंप के झटकों से दहल उठा इंडोनेशिया, इतनी रही तीव्रता

Mon Sep 11 , 2023
नई दिल्ली: इंडोनेशिया (Indonesia) सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटकों से दहल उठा. भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) टरनेट में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.0 रही. इससे पहले इंडोनेशिया में इसी साल अप्रैल में भूकंप के झटके लगे थे. इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल […]