बड़ी खबर

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त – 2 की मौत, 10 घायल


जयपुर । भारत जोड़ो यात्रा में (In Bharat Jodo Yatra) शामिल होने गए (Going to Participate) कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस (Bus of Congress Workers) राजस्थान के दौसा में (In Dausa, Rajasthan) दुर्घटनाग्रस्त होने से (By Crashing) 2 की मौत हो गई और 10 घायल हो गए (2 Killed and 10 Injured) ।


हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में गए हमारे लाहौल स्पीति के साथियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सबार तमाम साथी सुरक्षित हैं। हमारे विधायक रवि ठाकुर उन के साथ हैं। पंचायती राज संस्थाओं का प्रतिनिधिमण्डल बस में सवार था । घायलों को फ़ौरी राहत देने के लिए राजस्थान सरकार का आभार। राजस्थान की एक पिकअप वाहन बस से टकराई उसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है। हम उन परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताते हैं।

राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए हिमाचल से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस राजस्थान के दौसा में हादसे का शिकार हो गई। बस में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने गए लाहौल कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे। दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मालग्वास गांव के समीप कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं। बताया जाता है कि बस और पिकअप गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर हुई थी। ऐसे में बस में सवार बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी भी घायल हो गए। करीब 10 कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिला अस्पताल लाया गया।

इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि दौसा से हिमाचल प्रदेश के लिए दो बस रवाना हुई थी। एक बस में कांग्रेस के विधायक मौजूद थे, वहीं दूसरी बस में कांग्रेस के पदाधिकारी। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों की बस हादसे का शिकार हो गई। लाहौल स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष अनुराधा राणा ने फेसुबक पर लिखा कि दिल्ली लौटते वक़्त सड़क दुर्घटना घटी। ईश्वर की कृपा से हम सभी ठीक हैं। कुछ को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ी। आप सभी की दुआओं ने बचा लिया।

Share:

Next Post

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की भाजपा की चाल है : शिवानंद तिवारी

Sat Dec 17 , 2022
पटना । राजद के उपाध्यक्ष (RJD Vice President) शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि देश में (In the Country)समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना (Implementation) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए (For 2024 Loksabha Elections) मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की (To Polarize Voters) भाजपा की चाल है (Is BJP’s Ploy) । राजद के उपाध्यक्ष […]