इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेसी होंगे भाजपा में शामिल

  • भाजपा ने बनाई योजना, सांवेर के कार्यक्रम में मंच पर आएंगे कांग्रेसी

इन्दौर। कल कुछ कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री के सामने मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाने की तैयारी है। हालांकि अभी भाजपा की ओर से कोई नाम घोषित नहीं किया गया है। अधिकृत रूप से उनके चार कार्यक्रम तय किए गए हैं। एक कार्यक्रम भीड़भाड़ होने की वजह से हटा दिया गया है। हालांकि अभी सीएम का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है।
पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान साढ़े 10 बजे के आसपास इन्दौर आने वाले थे, लेकिन अब वे 12 से साढ़े 12 बजे के बीच इन्दौर आएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर कल दीनदयाल भवन पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित सभी विधायक शामिल थे। जो कार्यक्रम अभी संभावित है, उसमें मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर ही प्रेस कान्फ्रेंस कर सकते हैं। यहां से वे सीधे एमआर 10 के पास एक होटल में होने वाले सांवेर विधानसभा के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मंत्री तुलसी सिलावट यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करवाने जा रहे हैं। इस आयोजन में सांवेर विधानसभा के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना हैकि मंच पर ही कांग्रेस के कुछ नेताओं को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई जाएगी। इसकी तैयारी भी की जा रही है। यहां से मुख्यमंत्री रेसीडेंसी कोठी जा सकते हैं। अगर वे रेसीडेंसी कोठी नहीं जाते हैं तो वे सीधे विधानसभा 3 में बने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। हालांकि यहां भी सीमित संख्या में लोगों की इंट्री करने के लिए कहा है, लेकिन तीन नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता यहां बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अभय प्रशाल पहुंचेंगे और वहां कोरोना काल में समाजसेवा करने वाली संस्थाओं तथा व्यक्तियों का सम्मान करेंगे। यहां युवाओं का भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, जिसमें वे मुख्यमंत्री चौहान का सम्मान करने वाले थे। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, इसी को लेकर उनका सम्मान किया जाना था, लेकिन इस कार्यक्रम को नहीं जोड़ा गया है। इसका कारण भीड़ ज्यादा होना बताया गया है। यहां से सीधे मुख्यमंत्री ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर नगर निगम के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ और इसमें अब आंशिक तौर पर फेरबदल हो सकता है। आज दोपहर तक पूरा कार्यक्रम भोपाल से फाइनल होकर आने की संभावना है।

Share:

Next Post

70 फीसदी कोरोना पॉजिटिव की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तलाशी

Thu Aug 27 , 2020
इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ ही वे अन्य कितने लोगों को संक्रमित कर रहे हैं उसके लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी करवाई जा रही है। अभी तक 70 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की तलाश की जा चुकी है और उसी आधार पर तमाम सर्वे और एंटीजन रैपिड […]