इंदौर। खड़े गणपति से एमआर-5 योजना 155 तक बनने वाली सडक़ में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास निगम ने शुरू किए हैं। एक तरफ एसएएफ की जमीन है तो दूसरी तरफ कमला नेहरू कॉलोनी सहित अन्य वैध कॉलोनियों के रहवासियों ने भी इस बात का विरोध किया कि उनकी वैध कॉलोनी में तोडफ़ोड़ कैसे होगी। बहरहाल, निगम ने बाधक निर्माणों के साथ मकानों की फिर से नपती कराने का निर्णय लिया है। कल निगम अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने दौरा भी किया। दूसरी तरफ शहर भाजपा में मची गुटबाजी का असर विकास कार्यों पर भी नजर आ रहा है। विधानसभा-4 में मंजूर एक साढ़े 5 करोड़ की सडक़ को लेकर फिजुल की राजनीति चल रही है, जबकि मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंस में दिए निर्देश के आधार पर आयुक्त ने टेंडर बुलाए। भाजपा में गुटबाजी तो वर्षों से रही है, मगर इन दिनों एक अलग ही खींचतान मची है।
जहां शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सभी गुट जोर आजमाइश में लगे हैं, तो इसके चलते अभी तक ये नियुक्तियां ही नहीं हो पाई तो दूसरी तरफ विकास कार्यों में भी गुटबाजी हावी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की वीडियो कान्फ्रेंस में विधानसभा-4 की एक सडक़, जो कि वार्ड-85 में अक्षत गार्डन मैन रोड से सिरपुर वॉच टॉवर तक निर्मित होना है, इसको लेकर अभी निगमायुक्त ने टेंडर बुलवाए और साढ़े 5 करोड़ रुपए के इस टेंडर को लेकर महापौर सहित अन्य ने विरोध कर डाला, जबकि संभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने भी इसके निर्देश दिए और पूर्व में भी शासन से लेकर महापौर परिषद् की मंजूरी की प्रत्याशा में इस तरह के टेंडर आवश्यक कार्यों के जारी होते रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है, जिसे जबरन राजनीतिक कार्यों से तुल दिया जा रहा है। चूंकि सडक़ विधानसभा-4 में मंजूर हुई है, इसलिए महापौर सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति ली।
यहां तक कि हास्यास्पद तरीके से लोकायुक्त में शिकायत करने की खबरें भी छपवाई जा रही है। दूसरी तरफ आज मास्टर प्लान की सडक़ों से लेकर अन्य निर्माणाधीन सडक़ों में आ रही बाधाएं और काम की गति बढ़ाने को लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें महापौर, आयुक्त के साथ जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर और रोड सेल से जुड़े अधिकारी शामिल रहेंगे। श्री राठौर के मुताबिक खड़े गणपति से एमआर-5 की जो रोड बची है उसकी बाधाओं को हटाने के साथ-साथ अलाइनमेंट से जुड़ी शिकायतें भी सामने आई है। उदाहरण के लिए कमला नेहरू कॉलोनी, जो कि वैध है उसके भी रहवासियों ने इस बात पर आपत्ति ली कि दोनों तरफ बराबर रोड का अलाइनमेंट नहीं लिया गया। एक तरफ अधिक, तो दूसरी तरफ कम सडक़ निर्माण के लिए जगह ली जा रही है, जिसके चलते उनकी वैध कॉलोनी में भी तोडफ़ोड़ होने का अंदेशा है। मौके पर मौजूद आकाश विजयवर्गीय और राठौर ने आश्वस्त किया कि उनके वैध निर्माण नहीं टूटेंगे, सिर्फ जो अतिक्रमण और अवैध निर्माण हैं उन्हीं को हटाया जाएगा। वहीं फिर से नपती कराने को निर्णय भी लिया गया। कुशवाह नगर सहित अन्य कॉलोनियां भी इसी क्षेत्र में आ रही है। वहीं एसएएफ को भी निगम चि_ी लिख रहा है कि वह अपने निर्माण हटाए और बदले में निगम बाउण्ड्रीवॉल बनाकर भी दे देगा। श्री राठौर के मुताबिक पिछले दिनों मास्टर प्लान की 23 सडक़ों के जो टेंडर मंजूर किए थे उनके वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं और इनमें से 8 सडक़ों के काम तो तुरंत ही शुरू करवाए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved