व्‍यापार

लगातार दूसरे दिन गिरवाट के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।आज इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के प्रमुख शेयरों में सेंसेक्स और निफ्टी हल्के नुकसान के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,093.32 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ  के साथ 14,137.35 पर बंद हुआ।बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

आज शेयर बाजार में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 465.02 नीचे 48,093.32 पर बंद हुआ है। इंट्राडे में इंडेक्स ने 48,558.34 को छुआ था। बाजार में गिरावट का यह दूसरा दिन रहा, बीते दो महीने में पहली बार हुआ है। इंडेक्स की गिरावट में टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एचयूएल के शेयर सबसे आगे रहे।

बीएसई पर सूचीबद्ध 3,227 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,101 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। करीब 34 प्रतिशत शेयरों में गिरावट रही। इनमें से 166 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी 193.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 8.90 अंक नीचे 14,137.35 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 14,256.25 को छुआ, जो इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। इंडेक्स में नेस्ले इंडिया का शेयर टॉप लूजर रहा। शेयर 2.04 प्रतिशत नीचे 18,137 पर बंद हुआ है। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और डिविज लैब के शेयर 1-1प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 5.28 प्रतिशत ऊपर 719.90 पर बंद हुआ है। हिंडाल्को का शेयर 4.81प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है।

Share:

Next Post

रीवा जिले में बस पर पलटा राखड़ से भरा ट्रेलर, चार की मौत, 10 घायल

Thu Jan 7 , 2021
रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी पर गुरुवार को अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस पर राखड़ से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने […]