इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कर्फ्यू में नियंत्रण खोया, बीआरटीएस रैलिंग से टकराई कार, मौत


देर रात सुयश अस्पताल के समीप हुआ हादसा, कार को क्रेन से ले गए थाने

इंदौर। देर रात को एक कार बीआरटीएस की रैलिंग में जा घुसी। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब शहर में रात को कफ्र्यूू लग गया था। यह बात सामने आ रही है कि कार सवार ने कार से नियंत्रण खोया और हादसे का शिकार हो गया। घटना में उसकी मौत हो गई है। उसे साथी अस्पताल लेकर पहुंचा था।

संयोगितागंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुयश अस्पताल के सामने यह हादसा हुआ है। गोकुल नामक एक युवक राजबाड़ा पर रहने वाले ईश्वर को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। संयोगितागंज पुलिस का कहना है कि फिलहाल गोकुल से पूछताछ नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि ईश्वर कार चला रहा होगा और गोकुल पास वाली सीट पर बैठा होगा। मौके को देखकर प्रतीत हो रहा है कि कार से चालक ईश्वर ने नियंत्रण खो दिया होगा और कार रेलिंग में घुस गई। कार बुरी तरह चकनाचूर होकर दब गई थी। जिसमें से दोनों को बमुश्किल निकला गया। कार को क्रेन से थाने लाया गया। ईश्वर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं कार सवार नशा किए हुए तो नहीं थे।

Share:

Next Post

8 लाख के नकली नोट खपा चुके थे, शराब लेते समय पकड़ाए

Sat Nov 28 , 2020
इंदौर। जल्दी धनवान बनने का सपना लेकर इंदौर आए नकली नोट छापने वाले उस समय पुलिस की गिरफ्त में आ गए जब वह एक शराब दुकान पर नकली नोट लेकर शराब खरीदने पहुंचे थे। इन्होंने देवास और खातेगांव में 8 लाख रुपए के नकली नोट चलाने की बात स्वीकार की है। एसपी विजय खत्री ने […]