देश

धीरेंद्र शास्त्री के बयान से खड़ा हुआ विवाद! ईसाई समाज ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) तीन दिन के पंजाब दौरे पर हैं. पठानकोट (Pathankot) में उनका भागवत कथा और दिव्य दरबार का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस दौरान उनके एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बागेश्वर धाम ने ईसाई समुदाय (Christian community) को लेकर दिए एक बयान दिया, जिस पर पंजाब के ईसाई समाज ने विरोध जताया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही साथ कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पठानकोट में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने ईसाई समुदाय के लोगों को मंदिरों और गुरुद्वारों में ना आने देने की बात कही. उनका कहना है कि ईसाई लोग गुरुद्वारों, मंदिरों में जाकर हिन्दू धर्म के व्यक्तियों को न बहलाएं. इसके लिए वो जगह-जगह प्रचार करने पहुंच जाते हैं. इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने ईसाई धर्म के लोगों पर धर्मांतरण करवाने का आरोप भी लगाया है. वहीं, उनका कहना है कि वे पंजाब बार-बार आएंगे.

पठानकोट से पहले शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर भी धीरेंद्र शास्त्री ने यही बयान दिया. यूनाइटेड क्रिश्चियन दलित फ्रंट पंजाब के प्रधान विलायत मसीह ने धीरेंद्र शास्त्री से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए कहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शास्त्री ने बयान वापस नहीं लिया तो पूरे पंजाब में उनके खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे.

क्रिश्चियन समुदाय का कहना है कि वो धीरेंद्र शास्त्री के बयान की निंदा करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह पंजाब की शांति के लिए खतरा हैं. इसके लिए उन्हें राज्य से बाहर किया जाए. उन्होंने ईसाई समुदाय का मजाक उड़ाया है. साथ ही साथ अमृतसर में आकर ईसाई धर्म के खिलाफ प्रचार किया है.

राज्य के अजनाला में क्रिश्चियन समुदाय ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही बयान के मामले पर पंजाब पुलिस से 2 दिन में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर कार्रवाई करने की मांग की. दो दिन में कार्रवाई ना होने पर बड़ा प्रदर्शन की चेतावनी दी. ऑल इंडिया क्रिश्चियन कमेटी और पंजाब के अन्य क्रिश्चियन संगठनों की ओर से शिकायत दी गई है.

Share:

Next Post

इजरायल-हमास युद्ध पर विदेश मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- अब कोई भी खतरा दूर नहीं...

Sun Oct 22 , 2023
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि ऐसी कोई भी उम्मीद अब तर्कसंगत नहीं है कि संघर्ष और आतंकवाद (conflict and terrorism) को उनके प्रभाव में शामिल किया जा सकता है. नई दिल्ली में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (Kautilya Economic Conclave) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, […]