इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जूनियरों को प्रभारी बनाने से युवक कांग्रेस में विवाद शुरू


– देरी से पहुंचने पर इन्दौर शहर अध्यक्ष को भी फटकार लगाई
– प्रदेश अध्यक्ष बोले- अनुशासन तोडऩे वालों को फौरन पद से हटा दूंगा
इन्दौर। चुनाव के माध्यम से चुनी गई मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नए पदाधिकारियों में गुटबाजी के साथ एक-दूसरे को निपटाने की राजनीति शुरू हो गई है। कई मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों में मतभेद देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही मतभेद पदाधिकारियों को जिले का प्रभारी बनाने को लेकर सामने आए हैं। कई जूनियरों को जिले का प्रभार देने से पदाधिकारी नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं बैठक में देरी से पहुंचने पर इन्दौर शहर अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर फटकार भी लगाई।


लगभग 7 साल के बाद युवक कांग्रेस के चुनाव हुए और नए पदाधिकारियों का चयन हुआ। भोपाल में दो दिन पहले ही बैठक में नए पदाधिकारियों के बीच भी गुटबाजी शुरू हो गई और एक-दूसरे को निपटाना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पदाधिकारियों को जिले का प्रभार देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने बैठक बुलाई थी। बैठक का समय 11 बजे का दिया गया था। इसमें इन्दौर शहर के अध्यक्ष रमीज खान करीब 1 बजे पहुंचे। इस पर विक्रांत भूरिया ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और कहा कि समय का ध्यान रखें। यूथ कांग्रेस में जो पहले चलता आया है वह अब नहीं चलेगा। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो पार्टी के नियम-कायदों का पालन नहीं करेगा उसे तत्काल पद से हटाने में देरी नहीं करूंगा। इसी तरह कुछ जूनियर नेताओं को जिले का प्रभारी बनाने और सीनियर नेताओं को जूनियर के नीचे सहप्रभारी बनाने को लेकर भी विवाद सामने आया। बताया जाता है कि इस मामले में यूथ कांग्रेस सचिव मोनिका मडेर को प्रभारी बनाने और उपाध्यक्ष जावेद खान को उनके साथ सहप्रभारी बनाने को लेकर भी बैठक में विवाद हुआ। इसी तरह कई जिलों में जूनियरों को प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर भी यूथ कांग्रेस में गुटबाजी भी सामने आई है।

Share:

Next Post

इजरायली दूतावास के बाहर धमाके वाली जगह पर मिला गुलाबी दुपट्टा, जानिए दुपट्टे का रहस्य

Sun Jan 31 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर ब्लास्ट वाली जगह एक गुलाबी रंग का कपड़ा या दुपट्टा मिला है। ये आधा जला हुआ है। गुलाबी दुपट्टे का रहस्य क्या है इसका पता लगाया जा रहा है। इसके रहस्य से पर्दा उठना बाकी है। इस बीच इस ब्लास्ट को लेकर एक नया खुलासा हुआ है […]