देश

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले 34000 के पार पहुंचे


नयी दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले(Corona active cases) 5,500 से अधिक और बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज (Corona active cases) की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Delhi) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 10,774 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सवा सात लाख के पार 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,573 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.70 फीसदी पर आ गयी।

इस दौरान 48 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,283 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.56 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,14,288 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.07 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,18,854 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 5,705 पहुंच गयी है।

Share:

Next Post

आज निपटाएं बैंक के सभी जरूरी काम, आगे लगातार 6 दिन तक रहेंगे बंद

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई । आज सोमवार के बाद बैंक लगातार 6 दिन तक (Banks will be closed for 6 consecutive days) बंद रहेंगे। ऐसे में, जिन लोगों के बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम ( Banking essential work) हैं, उन्हें कल निपटा लेना ही ठीक होगा। इसके बाद लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अब अप्रैल महीने में कुल 9 […]