इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजय नगर में फूटा कोरोना का बम, सुखलिया में फिर निकले 8 मरीज

इंदौर। शहर में घनी आबादी वाले इलाकों और पॉश इलाकों में कोरोना (Corona) के मरीज लगातार निकल रहे हैं। विजय नगर (Vijay Nagar) क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार मरीज मिल रहे थे, लेकिन कल क्षेत्रवार सूची में यहां एक साथ 9 मरीज मिले। सुखलिया (Sukhlia)  इलाके में भी 8 नए संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में फिर दशहत है। कुल 95 क्षेत्रों से 196 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं।


पश्चिम क्षेत्र के द्वारकापुरी में 7, सुदामा नगर में 6, पॉश इलाके साउथ तुकोगंज, शुभम नगर, सुखदेव विहार व धन्वंतरि नगर में 5-5 संक्रमित मिले हैं। एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगर (Kalani Nagar) में फिर 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। महालक्ष्मी नगर, आनंद बाजार, आनंद नगर में 4-4, तिलक नगर, पलसीकर कॉलोनी, मनोरमागंज, साकेत नगर, सांईकृपा कॉलोनी, विष्णुपुरी, श्याम नगर एनेक्स, वेंकटेश नगर व स्वस्तिक नगर में 3-3 नए मरीज मिले हैं। 15 क्षेत्रों में 2-2 नए संक्रमित मिले हैं। 59 क्षेत्रों से 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है। कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कुल 1357 लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव हैं, , जो उपचाररत हैं। 124 लोग कल स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए।

Share:

Next Post

Stock market में तीसरे दिन भी तेजी, Sensex-Nifty बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

Wed Mar 10 , 2021
मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) में लगातार तीसरे दिन भी तेजी जारी रही। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Stock market) तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 379 अंक की तेजी के साथ 51,404 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]