व्‍यापार

Stock market में तीसरे दिन भी तेजी, Sensex-Nifty बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) में लगातार तीसरे दिन भी तेजी जारी रही। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Stock market) तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 379 अंक की तेजी के साथ 51,404 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty ) 103 अंकों के साथ 15,205 के के स्तर पर खुला। 

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त है। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी है और ओएनजीसी के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है। एक्सचेंज पर 2,156 शेयरों पर कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,404 शेयरों में बढ़त है और 660 शेयरों में गिरावट है। 


बता दें कि सोमवार के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।

Share:

Next Post

प्रगति विहार अवैध घोषित

Wed Mar 10 , 2021
हाईकोर्ट में लगी याचिका में प्रशासन का जवाब इंदौर। शहर की सबसे पॉश कालोनी (posh colony) प्रगति विहार (Pragati Vihar) को प्रशासन ने अपने जांच प्रतिवेदन में अवैध बताया है। हाईकोर्ट में प्रस्तुत 10 पेज की जांच रिपोर्ट में बताया गया कि लगभग 100 एकड़ जमीन पर 70 भूखंडों की काटी गई प्रगति विहार कालोनी […]