इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9804 हुई, आज 214 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 214 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 3855 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 3624 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 9804 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 342 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 32 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6278 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 25 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5805 है।

Share:

Next Post

चैंपियंस लीग के 15 साल के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में नहीं होंगे रोनाल्डो और मेसी

Sun Aug 16 , 2020
नई दिल्ली। चैंपियंस लीग के 15 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रोनाल्डो की प्रतिनिधित्व वाली टीम जुवेंटस पहले ही 2019-20 चैंपियंस लीग से बाहर हो गई है। जुवेंटस ने प्री क्वार्टरफाइनल में ल्योन को 2-1 […]