खेल

चैंपियंस लीग के 15 साल के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में नहीं होंगे रोनाल्डो और मेसी

नई दिल्ली। चैंपियंस लीग के 15 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रोनाल्डो की प्रतिनिधित्व वाली टीम जुवेंटस पहले ही 2019-20 चैंपियंस लीग से बाहर हो गई है।

जुवेंटस ने प्री क्वार्टरफाइनल में ल्योन को 2-1 से हराया था, लेकिन ल्योन ज्यादा अवे गोल करने की वजह से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 से हारने के बाद मेसी की बार्सिलोना भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मेसी और रोनाल्डो पिछली बार 2004-05 के सीज़न में चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए थे। उस समय लिवरपूल ने फाइनल में एसी मिलान के खिलाफ एक यादगार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, 2006-07 के बाद पहली बार, कोई भी स्पेनिश क्लब चैंपियंस लीग के अंतिम चार का हिस्सा नहीं होगा।

बता दें कि मेसी और रोनाल्डो ने 11 बार बैलोन डी ओर पुरस्कार जीता है, जिसमें से मेसी ने 6 और रोनाल्डो ने पांच बार यह शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किया है।

चार बार चैंपियंस लीग जीतने वाले अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मेसी ने पिछली बार 2014-15 संस्करण के दौरान टूर्नामेंट जीता था। रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग पांच बार (रियल मैड्रिड के साथ चार और मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ एक) जीता है।

Share:

Next Post

साउथैंप्टन टेस्टः तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

Sun Aug 16 , 2020
साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका। पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। […]