विदेश

कोरोना संकट : फ्रांस में संक्रमण से बुरा हाल, 35,641 नये मामले सामने आए

पेरिस । फ्रांस ( France) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 35,641 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर 14,12,709 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 223 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,788 हो गयी। इससे पहले फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना के 49,215 नये मामले सामने आये थे जबकि 25 अक्टूबर को कोरोना के रिकाॅर्ड 52,010 नये मामले सामने आये थे। फ्रांस में कोरोना के 23,036 मरीजाें का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 3452 की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि फ्रांस में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को अब केवल कार्यस्थल जाने, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत है। फ्रांस में बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।

वहीं, इस तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर फ्रांसीसी सरकार ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में एक महीने तक लॉकडाउन लागू कर एक दिन में सामने आने वाले कोरोना के नये मामलों को पांच हजार तक सीमित किया जा सकता है।

Share:

Next Post

विदेश मंत्री जयशंकर बोले-LAC परिवर्तन का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य

Sun Nov 1 , 2020
नई दिल्ली। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच भारत ने साफतौर पर कह दिया है कि बॉर्डर पर यथास्थिति में परिवर्तन का कोई भी एकतरफा प्रयास अस्वीकार्य है। शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ रिश्तों पर कहा कि जहां तक एलएसी की बात है तो यथास्थिति […]