विदेश

अमेरिका में कोरोना मृतकों की संख्‍या डेढ़ लाख के करीब पहुंची

वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 67 हजार नए मामले आए थे. वहीं 24 घंटों में 445 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अबतक कुल 43 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुकी है.

कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों को यदि सही माने तो अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 43 लाख के पार पहुंच गई. वहीं इसके कारण जान अबतक 1 लाख 49 हजार 843 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि यहां 20.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 47.81 फीसदी है. 21 लाख 31 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3.42 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 4 लाख 59 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 8,453 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब दूसरे नंबर पर है, जहां 4 लाख 39 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,689 लोगों की मौत हुई. इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.

Share:

Next Post

बेहद खास है सावन का चौथा सोमवार, कुंडली का दोष मिटाने के लिए शिव के इस मंत्र का करें जाप

Mon Jul 27 , 2020
आज सावन के पवित्र महीने का चौथा सोमवार है. सावन के महीने में पड़ने वाले चौथे सोमवार को व्रत और पूजा करने पर भगवान शिव समस्त मनोकामना पूरी करते हैं साथ ही व्यक्ति के कुंडली के बनने वाले दोष मिटाकर उसका भाग्योदय भी कर देते हैं. कोरोना काल में आप मंदिर जा कर पूजा नहीं […]