इंदौर न्यूज़ (Indore News)

क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव में 28 प्रोजेक्टों को मिला गोल्डन ब्रिक अवार्ड

इंदौर (Indore)। शुक्रवार को क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) डीसी की इंदौर शाखा द्वारा शहर में पहली बार क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। देश भर के क्रेडाई सदस्यों की विशेष उपस्तिथि में आयोजित हुए इस कॉन्क्लेव के अंतर्गत श्री पुष्यमित्र भार्गव (इंदौर महापौर), श्री चंद्रमौलि शुक्ला (आयुक्त इंदौर नगर निगम), डॉ. इलैयाराजा टी (कलेक्टर इंदौर), क्रेडाई संस्था के प्रमुख श्री मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), श्री बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), श्री शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), श्री अनुज पूरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं श्री करन सिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल) ने अलग अलग सेशन में स्पीच के माध्यम से अपने विचार साझा किये। कॉन्क्लेव में इंदौर: द नेक्स्ट बिग डेस्टिनेशन फॉर आई टी एंड कमर्शियल रियल एस्टेट, हाउसिंग एंड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पॉलिसी एन्ड इज़ ऑफ़ बिज़नेस फॉर द राइजिंग सिटी ऑफ़ इंदौर विषयों पर व्याख्यान सेशन के बाद क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी और गाला नाईट के साथ इस एक दिवसीय आयोजन का समापन हुआ। देर शाम आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी में क्रेडाई सदस्यों के परिवारजन भी सम्मिलित हुए एवं “द स्टोरीटेलर म्यूजिकल बैंड” की रंगारंग प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन श्री गोपाल गोयल एवं प्रेसिडेंट श्री निर्मल अग्रवाल ने कॉन्क्लेव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कॉन्क्लेव के माध्यम से समय की आवश्यकता के अनुसार अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ने हेतु अनेक नई संभावनाएं सामने आई है। इंदौर: द नेक्स्ट बिग डेस्टिनेशन फॉर आई टी एंड कमर्शियल रियल एस्टेट, हाउसिंग एंड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पॉलिसी एन्ड इज़ ऑफ़ बिज़नेस फॉर द राइजिंग सिटी ऑफ़ इंदौर जैसे सेशंस से सीख लेते हुए नए सुझाव और आइडियाज पर हम निश्चित ही कार्य करेंगे। क्रेडाई इंदौर के ट्रेसरर श्री अतुल झंवर एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री नवीन मेहता ने आयोजन में सम्मिलित हुए सभी क्रेडाई सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे डेवलपर्स को प्रोत्साहित करने करने के उद्देश्य से क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी ऑर्गनाइज़ की गयी जिससे भविष्य में और बेहतर निर्माण कार्य होते रहे। क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी के तहत 14 केटेगरी के अंतर्गत 114 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे जिसमें से प्रत्येक केटेगरी में विनर एवं रनर अप रूप में 28 श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को सम्मानित किया गया।


आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं श्री सुमित मंत्री ने कॉन्क्लेव के पार्टनर्स ऐरेन ग्रुप, अपोलो क्रिएशन, बीसीएम ग्रुप, एम. झावेरी ग्रुप, एनआरके, ओमेक्स ग्रुप, ओएस्टर, साहिल ग्रैंड, सिंगापुर सार्थक ग्रुप, स्काई अर्थ एवं एसएस इंफीनिटस एवं क्रेडाई परिवार को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

क्रेडाई एमपी वाईस प्रेसिडेंट श्री विजय गाँधी एवं क्रेडाई इंदौर युथ विंग कमिटी के कन्वेनर श्री आशीष गोयल ने बताया कि इंदौर क्रेडाई रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं भवन निर्माताओं के साथ ही ग्राहकों के हित में कार्यरत संस्था है जो अपनी पारदर्शिता, सही दाम, ग्राहक हितैषी गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयनिष्ठा और बेहतर ग्राहक सेवाओं हेतु जानी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों और निति निर्धारकों के साथ डेवलपर्स का एक विश्वसनीय संबंध स्थापित करना है। क्रेडाई इंदौर रियल एस्टेट डेवलपर्स और कस्टमर्स दोनों पक्षों की आवश्यकता और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है जिससे डेवेलपर्स की भी मांग पूरी हो और कस्टमर्स भी संतुष्ट रहे। शहरवासियों को उनकी पसंद और क्षमता के अनुरूप घर, विला, प्लॉट, बंगलो, व कमर्शिअल प्रॉपर्टी के कई विकल्प उपलब्ध करवाते हुए इंदौर क्रेडाई ने शहरवासियों के बीच एक भरोसेमंद संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

Share:

Next Post

4 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Fri Aug 4 , 2023
1. मेक्सिको में खाई में गिरी बस, 18 लोगों की मौत, कई भारतीय भी थे सवार गुरुवार तड़के एक बस हाईवे से नीचे एक खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार यात्रियों में ज्यादातर […]