बड़ी खबर

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में आए 20,550 नए मामले, 286 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,44,853 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 286 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,439 तक पहुंच गई है।

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश में 2,62,272 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 98,34,141 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.99 प्रतिशत गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 29 दिसम्बर को 11,20,281 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 17,09,22,030 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

iQOO 7 स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच, यह है खास फीचर्स

Wed Dec 30 , 2020
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने iQOO 7 के BMW एडिशन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। iQOO 7 स्मार्टफोन 11 जनवरी 2021 को चीन में लांच किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले […]