बड़ी खबर

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 83883 नए मामले, 1043 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली । कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि जिस तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं उसी तेजी के साथ मरीज ठीक भी हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 80 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का एकदिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का रिकॉर्ड है। इस बीच 1043 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 पहुंच गई है, जिसमें से 8,15,538 मामले सक्रिय हैं और 29,70,493 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कुल मिलाकर अभी तक कोरोना से 67,376 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, बुधवार तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट बुधवार को किए गए हैं।

बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। साथ ही, अंतिम 10 लाख मरीज सिर्फ 17 दिनों में स्वस्थ हुए, जबकि इससे पहले इतनी ही संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने में 22 दिन लगे थे। स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या से 21 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा था कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर राष्ट्रीय औसत 76.98 प्रतिशत से अधिक है। कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों , महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं। भारत में संक्रमित मरीजों के इस रोग से उबरने की दर में सतत वृद्धि हो रही है, ऐसे में कहीं अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है तथा घर पर पृथक रहने से निजात मिल रही है।

Share:

Next Post

किम जोंग उन ने ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी के साथ किया फ़्लर्ट, जाने पूरा मामला

Thu Sep 3 , 2020
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा हुआ हैं। अमेरिका की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने अपनी नई किताब ‘स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ’ में बताया है कि किम जोंग उन ने उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। जून 2018 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर समिट में […]