इंदौर न्यूज़ (Indore News)

19 नए इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक


संपत हिल्स, चिनार पार्क, वर्धमान टावर सहित अन्य कालोनियों में आए 23 पॉजिटिव
इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है।
जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई, उनमें चिनार पार्क कॉलोनी महू, संपत हिल्स, सांईकृपा कॉलोनी, मायापुरी, बिसनावदा, नियर विशेष हॉस्पिटल, वर्धमान टावर हेमिल्टन रोड, ग्राम पिवड़ाय, तालाब के सामने हरसोला, सांईबाग कॉलोनी, फस्र्ट बटालियन मरीमाता, झावेरी कॉलोनी, तिरुपति ग्रीन, कृष्णगंज महू, शालीमार मालवा एनक्लेव, शांति निकेतन कॉलोनी, शिवमोती नगर, प्रेसीडेंट रिजेंसी मनोरमागंज एवं क्लिपटोल पार्क हैं। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। जिन घरों में इलाज की सुविधा होगी, उन घरों के मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा, वहीं संक्रमित इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

बंदियों को संक्रमण से बचाने पैरोल अवधि 2 माह और बढ़ाई

Sun Jul 26 , 2020
जेलों में अब कैदियों से 31 अगस्त तक मुलाकात पर प्रतिबंध भोपाल। जेल को संक्रमण से बचाने के लिए जेल मुख्यालय ने अधिसूचना जारी कर बंदियों की पैरोल अवधि 2 माह और बढ़ा दी है। बता दें राज्य शासन ने पैरोल अवधि दूसरी बार बढ़ाई है। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने […]