बड़ी खबर

प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कारगिल विजय दिवस पर मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सेना के शहीदों को नमन किया है। आज कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ है। भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त कर विजय पताका फहराई थी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर, हम अपने सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में हमारे राष्ट्र की लगातार रक्षा की। उनकी वीरता पीढ़ियों तक को प्रेरित करती रहेगी। फिर उन्‍होंने यहां लिखा कि भारत अपने सैनिकों की, उनकी बहादुरी के लिए अनंत काल तक कृतज्ञ रहेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडिया भी भारतीय सेना के साहस एवं पराक्रम से भरा सभी के बीच साझा किया है।

वहीं, गृहमंत्री श्री शाह ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा,” कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।”

Share:

Next Post

19 नए इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक

Sun Jul 26 , 2020
संपत हिल्स, चिनार पार्क, वर्धमान टावर सहित अन्य कालोनियों में आए 23 पॉजिटिव इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए […]