नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में दो दिन से गिरावट के बाद आज फिर से उछाल आ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं, 36,668 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 562 लोगों की जान चली गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब 9,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.10 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामले
सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है। यहां मंगलवार को 23,676 नए मामले सामने आए। सोमवार को यह आंकड़ा 13,984 था। राज्य के एक्टिव केस में भी 9,959 का इजाफा हुआ है। अब यहां 1.73 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र में रोजना कोरोना के नए मामले करीब सात हजार तक पहुंच रहे हैं।
India reports 42,625 new #COVID19 cases, 36,668 discharges & 562 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
Total cases: 3,17,69,132
Total discharges: 3,09,33,022
Death toll: 4,25,757
Active cases: 4,10,353Total Vaccination: 48,52,86,570 (62,53,741 in last 24 hours) pic.twitter.com/eVeNxdlclt
— ANI (@ANI) August 4, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि तीन अगस्त तक 47,31,42,307 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 18,47,518 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया है।
अगस्त में तीसरी लहर की दस्तक
गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इस महीने से दस्तक दे सकती है। इस दौरान रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आएंगे। इस वक्त देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। आईआईटी के प्रोफेसर और विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने चरम पर जा सकती है। दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।
