इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम ने दौड़ाए 218 टैंकर

जलसंकट से निपटने के लिए

87 टैंकर निगम के और 131 टैंकर किराए के पानी बांटने में लगाए

इन्दौर। शहर के कई इलाकों में जलसंकट से निपटने के लिए निगम ने पहले दौर में 218 टैंकर दौड़ाए हैं और इनमें 87 टैंकर निगम के हैं, जबकि 131 टैंकर किराए पर लिए गए हंै। झोनलों (Zonel) से उपंयत्रियों की टीम इसकी मानिटरिंग करती है और सभी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम (GPS system) भी लगाए गए हैं।


कई वार्डों में बोरिंग से पानी नहीं मिलने की शिकायतें और कई वार्डों में जलसंकट के चलते निगम द्वारा पानी के टैंकर चलाए जा रहे हैं। इनमें कई टैंकरों की वर्कशाप विभाग में रंगाई-पुताई कर दी गई है, जिन पर नेताओं के नाम लिखे थे। निगम के पास कई ऐसे टैंकर हैं, जो सांसद और विधायक निधि से मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक शिकायतें बढऩे के चलते अब कई ग्रामीण क्षेत्रों से सटे वार्डों में टैंकरों से पानी बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले दौर में इसके लिए निगम के 87 टैंकर ही चलाए गए थे। इनमें कई ट्रैक्टर टैंकर भी शामिल हैं। इसके बाद शिकायतें बढऩे पर और टैंकरों को चलाना शुरू किया गया। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किराए के 131 टैंकर और चलाए गए हैं, ताकि वार्डों में पानी की किल्लत न हो। कनाडिय़ा, बंगाली कालोनी, मूसाखेड़ी, हवाबंगला झोन, विदुर नगर से लेकर पल्हर नगर झोन के अंतर्गत कई कालोनियों में पानी बांटने का कार्य दो अलग-अलग शिफ्टों में चलाया जा रहा है। इसके लिए झोनलों पर तैनात नर्मदा प्रोजेक्ट के सबइंजीनियरों को निगरानी के कार्य में लगाया गया है। वे प्रतिदिन टैंकरों की मानिटरिंग करते हैं और जिन क्षेत्रों से सर्वाधिक शिकायतें आ रही हैं, वहां सुबह से लेकर देर रात तक पानी बांटने का कार्य चल रहा है। इसके लिए सभी टंैकरों में अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, साथ ही जिन वार्डों में पानी बांटा गया है, वहां के 10 से 12 लोगों के हस्ताक्षर पुस्तिकाओं करवाए जा रहे हैं। आने वाले दिनो में टैंकरों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।

Share:

Next Post

टोल नाके की गाड़ी पर लगा था हूटर, मधुमिलन पर निकलवाया यातायात पुलिस ने

Wed Mar 20 , 2024
यातायात पुलिस ने शुरू की ब्लैक फिल्म, हूटर की कार्रवाई बाहरी राज्यों की गाडिय़ों पर भी हो रही कार्रवाई इंदौर। आदर्श आचार संहिता लगते ही यातायात पुलिस (Traffic police) ने उन वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दिया है, जो ब्लैक फिल्म और हूटर लगवाकर चल रहे हैं। कल इसी तरह के कुछ वाहनों पर […]