इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम की टीमों ने कई स्थानों पर लगाए झंडे, शहरभर के प्रमुख चौराहों पर लहराए तिरंगे

इंदौर। नगर निगम की टीमों ने शहर के प्रमुख चौराहों को तिरंगे झंडों से सजा दिया है। इसके साथ ही कई शासकीय इमारतों पर भी तिरंगे लहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना  की बिल्डिंगों पर भी तिरंगे लगाने का दौर कल से ही शुरू हो गया है।


कल भी दिनभर नगर निगम द्वारा बनाए गए झंडा विक्रय केंद्रों पर लोगों की झंडा खरीदने के लिए खासी भीड़ रही। अब तक निगम साढ़े तीन लाख से ज्यादा झंडे विक्रय कर चुका है। निगम अधिकारियों के मुताबिक राजस्व विभाग, मार्केट विभाग, रिमूवल टीमों को निर्देश दिए गए थे कि चौराहों पर झंडे लगाने के कार्य दो दिनों में पूरे किए जाएं। इसके चलते रीगल, पलासिया, गीता भवन, राजबाड़ा, कृष्णपुरा, भंवरकुआं, टावर चौराहा और कई अन्य प्रमुख चौराहों पर तिरंगे लगाए गए, वहीं शहर के कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, 56 दुकान, बोहरा बाजार, सराफा, सियागंज, राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, मिल क्षेत्र से लेकर सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों पर तिरंगे लगाए थे। 40 से ज्यादा चौराहों पर निगम ने झंडे लगाए हैं। दूसरी ओर कल से भूरी टेकरी, गोम्मटगिरि और कई अन्य क्षेत्रों में बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना की इमारतों में रहवासियों और निगम की मदद से तिरंगे लगाए गए हैं। प्रोजेक्ट के प्रभारी महेश शर्मा के मुताबिक बिल्डिंग के हर फ्लोर पर और हर घर पर तिरंगा लोगों ने लगाया है।

चाइल्ड लाइन के बच्चे निकले हाथों में तिरंगा लेकर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत चाइल्ड लाइन की मस्ती की पाठशाला भी सडक़ों पर नजर आई। संस्था आस मस्ती की पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं सिटी बस चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक राहुल गोठाने, ईरशाद शाह, काउंसलर मंजु चौधरी, नेहा सक्सेना, टीम के सदस्य संतोष सोलंकी, मोनिका वाघाये, अश्विनी वानखेड़े, मुस्कान खान, तोशिबा शेख, रुद्राक्ष शर्मा सहित इंदौर चाइल्ड लाइन की टीम उपस्थित थी।  चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों को 1098, बाल अधिकारों, बाल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

Share:

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर कल शहरभर में विशेष सतर्कता

Sun Aug 14 , 2022
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस पर कल शहरभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शहर को जोडऩे वाली सीमाओं को आज रात से ही सील कर वहां आने-जाने वाले वाहनों, खासतौर पर बाहर से आने वाली गाडिय़ों की चेकिंग की […]