इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फल बेचते बच्चों के फोटो वायरल हुए तो एडीएम सहित पहुंच गया निगम का अमला

 


इंदौर। सडक़ पर फल बेचते बच्चों के फोटो वायरल (Photo Viral) होने के बाद आज सुबह एडीएम और नगर निगम का अमला उनके घर पहुंच गया और बच्चों के साथ उनके माता-पिता से पूछताछ की।
कल सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी ने फोटो डाला कि बच्चे अपना घर चलाने के लिए सडक़ पर फल बेच रहे हैं। यह फोटो जेलरोड (Jailroad) के दरगाह चौराहे का था। अधिकारियों तक यह फोटो पहुंचा और आज सुबह एडीएम पवन जैन ( ADM Pawan Jain), नगर निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ( Shringar Srivastava) के साथ निगम के अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो उनके पिता भी आ गए। पिता ने कहा कि वे कहीं चले जाते हैं तो बच्चों को बिठा देते हैं। एडीएम जैन ने बताया कि जानकारी लगी थी तो आए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि बच्चे परिवार पाल रहे हैं।

Share:

Next Post

किसी भी व्यक्ति को परखने के लिए याद रखें आचार्य चाणक्‍य के ये बातें, छल कपट से बचे रहेंगे

Wed May 19 , 2021
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने नीति शास्त्र में जीवन के पहलुओं का जिक्र किया है। चाणक्य की ये नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं। अगर आचार्य चाणक्य के दौर से वर्तमान समय की तुलना की जाए तो आज का समय पूरी तरह से बदल चुका है। लेकिन आज भी आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में वर्णित […]