बड़ी खबर व्‍यापार

देश के 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून में 8.9 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। देश के आठ बुनियादी उद्योगों (Eight basic industries of the country) की वृद्धि दर (Growth rate) इस साल जून महीने (june month) में 8.9 फीसदी रही।

प्राकृतिक गैस, इस्पात, कोयला तथा बिजली उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें पिछले साल जून महीने में 12.4 फीसदी की गिरावट आई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित आंकड़ें जारी किए।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 7.4 फीसदी, 20.6 फीसदी, 2.4 फीसदी, 25 फीसदी, 4.3 फीसदी और 7.2 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, इस साल मई महीने में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 16.3 फीसदी रही जबकि अप्रैल में 60.9 फीसदी थी।

उल्लेखनीय है कि आठ बुनियादी उद्योगों के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं। पिछले साल जून में 8 बुनियादी औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की वजह कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लागू ‘लॉकडाउन’ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Australia से वापस आएंगी देश की 15 बेशकीमती ऐतिहासिक धरोहर

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली। देश की 15 सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर (15 cultural and historical heritage of the country) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस आएंगी। इनमें श्रीनाथ जी की पेंटिंग, काली यंत्र, कृष्ण और अर्जुन, शिव व पार्वती की मूर्ति शामिल हैं। शुक्रवार को संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया […]