बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country foreign exchange reserves) 27 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में 2.58 अरब डॉलर (Increase of $ 2.58 billion) बढ़कर 586.11 अरब डॉलर ($ 586.11 billion) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.30 अरब डॉलर बढ़कर 514.50 अरब डॉलर हो गईं।

आरबीआई ने बताया कि इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.92 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.91 अरब डॉलर रहा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.77 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार में 6.4 तीव्रता का भूकंप

Sat Nov 4 , 2023
– नेपाल में था केंद्र, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार देर रात (late night) भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस (Strong tremors felt) किए गए हैं। दिल्ली के साथ यूपी-बिहार (Earthquake in UP-Bihar also) में भी भूकंप आया है। भूकंप के झटके इतने […]