विदेश

COVID-19 : अमेरिका में फिर कोरोना का कहर, जो बाइडेन ने मास्‍क पहनकर बाहर निकलने को कहा


वाशिंगटन । अमेरिका (America ) के होने वाले राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) लोगों से मास्क (mask) पहनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने की अपील राजनीतिक बयानबाजी नहीं है बल्कि यह देशभक्ति का कर्तव्य है. बता दें कि कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक अमेरिका में इस बीमारी के कारण 2,50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यहां एक बार फिर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीमारी ने दुनिया भर में 13,49,000 लोगों की जान ले ली है.

उधर, जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में अब तक 2,50,537 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.15 करोड़ से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है. यह दुनिया भर में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है. सीएनएन की खबर के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अब हर मिनट कम से कम एक अमेरिकी की मौत हो रही है.

इस बीमारी के कारण 29 फरवरी को पहली मौत होने की खबर मिली थी और मृतकों की कुल संख्या कम से कम 2,50,029 हो गयी. जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ जोनाथन रीनर ने कहा कि स्थिति बदतर होती जा रही है. उन्होंने बुधवार को कहा, ”हमने अमेरिका में मौतों की भयानक संख्या देखी.यह तीन हफ्ता पहले संक्रमित लोगों की संख्या को दर्शाती है.”रीनर ने कहा, ”दो से तीन सप्ताह पहले, हम प्रति दिन औसतन 70,000 से 80,000 (नए) मामले देख रहे थे. यदि आप आज 1,700 मौतों पर चिंतित हैं, तो अगले दो से तीन सप्ताह में हम एक दिन में 3,000 लोगों की मौत देखने जा रहे हैं.”

संक्रमण के मामलों में वृद्धि का असर अस्पतालों में भी दिख रहा है और कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी महसूस की जा रही है. मंगलवार को रिकार्ड 76,830 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फौसी ने कहा कि देश एक अनिश्चित समय में गलत दिशा में जा रहा है और मौसम के ठंडा होने से लोगों के अंदर एकत्र होने का अधिक अनुमान है.

उन्होंने आगाह किया कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि से मौतों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है. फौसी ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़-भाड़ से बचने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से कहा कि वे कुछ और समय धैर्य बनाए रखें क्योंकि मदद बस पहुंचने ही वाली है.

Share:

Next Post

दो प्रोसेसर व 48 मेगापिक्‍सल कैमरें के साथ Gionee M12 स्‍मार्टफोन हुआ लांच

Fri Nov 20 , 2020
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने अपना नया स्‍मार्टफोन Gionee M12 को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन फिलहाल नाइज़ीरिया में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो कि 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले क्वार रियर कैमरा सेटअप के साथ आता। इस फोन में 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी […]