टेक्‍नोलॉजी

दो प्रोसेसर व 48 मेगापिक्‍सल कैमरें के साथ Gionee M12 स्‍मार्टफोन हुआ लांच

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने अपना नया स्‍मार्टफोन Gionee M12 को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन फिलहाल नाइज़ीरिया में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो कि 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले क्वार रियर कैमरा सेटअप के साथ आता। इस फोन में 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है और 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। प्रोसेसर के लिहाज़ से इस जियोनी एम12 स्मार्टफोन को दो प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, एक मीडियाटेक हीलियो ए25 और दूसरा मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर। जियोनी एम12 में 6.55 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ होल-पंच कट-आउट दिया गया है जो कि डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर स्थित है।

Gionee M12 स्‍मार्टफोन की कीमत :
नया जियोनी एम12 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिसकी कीमत NGN 78,900 (लगभग 15,400 रुपये) है। इस कीमत में आपको फोन का हीलियो ए25 प्रोसेसर वेरिएंट प्राप्त होगा। वहीं, Gionee M12 के हीलियो पी22 प्रोसेसर विकल्प की कीमत NGN 85,000 (लगभग 16,600 रुपये) है। इसके अलावा हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है, जिसकी कीमत NGN 75,000 (लगभग 14,600 रुपये) है। इस फोन में आपको डैज़लिंग ब्लैक और मैजिक ग्रीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Gionee M12 के खास स्‍पेशिफिकेशन :
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो जियोनी एम12 फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको दो प्रोसेसर विकल्प मिलेंगे एक मीडियाटेक हीलियो ए25 और दूसरा मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मौजूद है। इस फोन में आपको स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाने की सुविधा 256 जीबी तक मिलेगी। इसके अलावा फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा स्‍पेसिफिकेशन :
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए जियोनी एम12 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का GM1 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

जियोनी एम12 में 5,100 एमेएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी शामिल है।

Share:

Next Post

US Election Results 2020: डोनाल्‍ड ट्रंप अभियान मिशिगन से लेंगे मुकदमा वापस

Fri Nov 20 , 2020
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव (US Election Results ) की मतणना का अंति‍म दौर में है। अमेरिकी राज्‍य में मिशिगन में जो बाइडन की जीत हुई थी। उसके बाद मतगणना को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप की टीम (Donald Trump campaign) ने मुकदमा कर दिया था। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान का कहना है कि वे […]