विदेश

यूरोप में Covid संक्रमित दस करोड़ के पार, फ्रांस भी एक करोड़ से ज्यादा मामले वाले देशों में शामिल

न्यूयॉर्क/लंदन। यूरोप में कोविड संक्रमण के कुल मामले 10 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। यह पूरी दुनिया में हुए कुल संक्रमण के एक तिहाई हिस्से से भी ज्यादा है। चीन से शुरू हुई इस महामारी का सबसे ज्यादा बुरा असर यूरोप पर पड़ा है और फिलहाल, यूरोप पूरी दुनिया में कोविड संक्रमण का केंद्र बना हुआ है।

बीते दो वर्ष में रूस सहित यूरोप के 52 देशों में कोविड संक्रमण के कुल 100,074,753 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 2019 में चीन से महामारी की शुरुआत होने के बाद से पूरी दुनिया में शनिवार तक संक्रमण के कुल 288,279,803 मामले दर्ज किए गए हैं। यूरोप के 52 देशों में पिछले एक सप्ताह में कोविड संक्रमण के 49 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 17 देशों में कोविड संक्रमण के पिछले रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं। 

अकेले फ्रांस ने पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के दस लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए है। दुनिया में प्रति 100,000 लोगों पर संक्रमण के उच्चतम अनुपात वाले सभी देश यूरोप के हैं । 2,045 के अनुपात के साथ इस लिहाज से डेनमार्क की स्थिति सबसे खराब है। इसके बाद साइप्रस में 1,969 और आयरलैंड में 1,964 का अनुपात है।


न्यूयॉर्क में एक दिन में आए 85 हजार से ज्यादा मामले 
अमेरिका में शनिवार को संक्रमण के 346,869 नए मामले आए, इनमें से 85 हजार से ज्यादा सिर्फ न्यूयॉर्क से थे। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होशुल ने बताया कि शनिवार को राज्य में संक्रमण के 85,476 मामले सामने आए, जो एक दिन सबसे ज्यादा हैं। न्यूयॉर्क में कोविड संक्रमण का बच्चों पर व्यापक असर हो रहा है।

फ्रांस में दो चार दिन में दो लाख मामले 
फ्रांस दुनिया छठा देश है, जहां संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण के 219,126 मामले सामने आए। फ्रांस अब एक करोड़ से ज्यादा संक्रमण वाले अमेरिका, भारत, ब्राजील, ब्रिटेन और रूस की कतार में आ गया है। फ्रांस में सार्वजनिक जगहों पर छह वर्ष अधिक उम्र के लोगों को मास्क पहनना होगा। पहले यह उम्र सीमा 11 वर्ष थी। साप्ताहिक औसत 157,651 तक पहुंच गया है।

Share:

Next Post

Covid-19: यदि दुनिया मान ले WHO प्रमुख की यह शर्त तो 2022 में ही खत्म हो जाएगी महामारी

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने बड़ा संदेश दिया है, ताकि भविष्य की बीमारियों व महामारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए एक शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने दुनियाभर के देशों के लिए एक […]